The Global Talk
Open Space Punjabi-Hindi

The yardstick of happiness

आनंद की कसौटी

आनंद एकमात्र कसौटी है जीवन की.

जिस जीवन में आप बहे जा रहे हैं अगर वहां आनंद उपलब्ध नहीं होता है, तो जानना आप गलत बहे जा रहे हैं।

दुख गलत होने का प्रमाण है और आनंद ठीक होने का प्रमाण है, इसके अतिरिक्त कोई कसौटी नही। न किसी शास्त्र में खोजने की जरुरत है, न किसी गुरु से पूछने की जरूरत है।

कसने की जरुरत है कि मैं जहां बहा जा रहा हूँ वहां मुझे आनंद बढता जा रहा है, गहरा होता जा रहा है तो मै ठीक जा रहा हूँ। और अगर दुख बढता जा रहा है, पीड़ा बढती जा रही है, चिंता बढती जा रही है – – तो मैं गलत जा रहा हूँ।

इसमें किसी को मान लेने का भी सवाल नहीं है।अपनी जिंदगी में खोज कर लेने का सवाल है। अगर आप अपने से पूछेंगे तो कठिनाई नहीं होगी।निरंतर इस बात का परिक्षण कि किन दिशायों से मेरा आनंद घनीभूत होता है।किसी से पूछने की जरूरत नहीं है कसौटी हमारे पास है। आनंद कसौटी है…..

🌼 साधना पथ 🌼

🌹ओशो प्रेम… ✍🏻♥️

Leave a Comment