शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली के सौंदर्यकर्ण में हो रही देरी से भडक़े दो दर्जन संगठन 4 मई से करेंगे क्रमवार भूख हड़ताल
“जन्म स्थली से सौतेला व्यव्हार अब नहीं करेंगे बर्दाश्त, आंदोलन ही एकमात्र रास्ता” : अशोक थापर
लुधियाना।
शहीद सुखदेव थापर की स्थानीय नौघरा स्थित जन्म स्थली के सौंदर्यकर्ण में बिना किसी कारण हो रही देरी व चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता देने में सरकारी स्तर पर जानबूझ कर अड़चने खड़ी करने के मामले पर विचार चर्चा के लिए पंचायत एकित्रत हुई। संगला वाला शिवालय के महंत नारायण पुरी जी के मार्ग दर्शन व शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व शहीद सुखदेव के वंशज अशोक थापर की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में दो दर्जन से ज्यादा देश भक्त संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
समूह संगठनो के प्रतिनिधियो ने प्रस्ताव पारित कर समय-समय की सरकारों की तरफ से शहीद की जन्म स्थली के साथ सौतेले व्यव्हार की कड़े शब्दों में निंदा कर बुधवार,4 मई से प्रतिदिन क्रमवार भूख हड़ताल शुरु करने की घोषणा की। अशोक थापर ने बताया कि जब नगर निगम ने जन्म स्थली के सौंदर्यकर्ण का कार्य शुरु किया था तब शहीद सुखदेव जी के 15 मई को आयोजित होने वाले जन्म दिवस से 15 दिन पूर्व ही सौंदर्यकर्ण का कार्य पूरा करने की अंतिम तारीख तय की थी। अब जैसे-जैसे 15 मई नजदीक आती जी रही है। नगर निगम अधिकारी किसी न किसी कारण सौंदर्यकर्ण में अड़चने खड़ी कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ चौड़ा बाजार से जन्म भूमि को सीधा रास्ता उपलब्ध करवाने के लिए अड़चन बन रही करीब 40वर्ग गज भूमि एक्वायर करने की प्रकिाय आरम्भ होने के बावजूद अधिग्रहण के लिए तैनात किए गए तीन कलैक्टर बदल चुके हैं। मगर मुट्ठी भर भूमि एक्वायर नहीं हुई ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे शहीद सुखदेव के हिन्दू समूदाय से संबधित होने के चलते जानबूझ कर इस शहीद व उसकी तरफ दी गई शहादत का अपमान किया जा रहा है।
अशोक थापर ने कहा कि अब शहीद की जन्म स्थली के साथ बार-बार हो रहा सौतेला व्यव्हार बर्दाश्त नहीं हो रहा, सब्र का बांध टूट भी चुका है। अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता दिखाई दे रहा है।अगर सरकार आंदोलन की ही भाषा समझती है तो बुधवार से पहले चरण में क्रमवार भूख हड़ताल शुरु होगी। अगर फिर भी सरकार कुंभकर्णी नींद से न जागी तो देश भक्त संगठनो से विचार-विमर्श कर कड़े कदम उठाए जाएंगे।
पंचायत में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि शहीदों की साझा विरासत है और उन्हें याद करने में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए ।पंचायत में पवन गर्ग, भाजपा नेता गुरदीप सिंह गोशा, जसमीत कौर, आशीष बौनी, प्रमोद थापर, शाम लाल सोनी, अमरजीत सिंह भट्टी, मनोज कुमार मौजी, प्रभजीत सिंह पैंथर, हरीश कुमार, राकेश भुधिराजा,ब्रिज भूषण गोयल, विजय कुमार वालिया, डा.प्रदीप कुमार,पवन गर्ग, अनिल कुमार ग्रोवर, चमन लाल पप्पी, जोगिन्द्र सिंह, चेतन मल्हौत्रा,विनोद सहदेव, गोपाल भंडारी, सहित अन्य भी उपस्थित रहे।